MynewspostNewsVacancy

Recruitment for 90 thousand posts

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर: 90 हजार पदों पर भर्ती होगी

Recruitment for 90 thousand posts

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर: 90 हजार पदों पर भर्ती होगी

जयपुर, 11 दिसंबर 2024 by Admin

Recruitment for 90 thousand posts

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार नई भर्तियों की बाढ़ आने वाली हैं।

सरकार 15 विभागों में 89838 पदों पर भर्ती करेगी। पदों की गणना हो चुकी हैं। प्राप्त अभ्यर्थनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।

इन 90 हजार पदों में सबसे ज्यादा 52453 पद चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के हैं। इन भर्तियों को लेकर कार्मिक विभाग ने सूचियां तैयार कर ली हैं।

इस महीने नोटिफिकेशन जारी हो सकता हैं

अब तक विभिन्न विभागों ने 25335 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थनाएं भर्ती एजेंसियों को भेज दी हैं। इस महीने नोटिफिकेशन जारी हो सकता हैं।

64503 पदों के लिए भर्ती अभ्यर्थनाएं प्रक्रियाधीन हैं। इनकी मजूरी मिलते ही यह संबंधित भर्ती एजेंसियों को भेज दी जाएगी। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का कहना है कि एक साथ इतनी बड़ी भर्ती निकलने से बेरोजगारों को राहत मिलेगी।

इन भर्तियों की अभ्यर्थना मिली भर्ती एजेंसियों को

लाइब्रेरियन के 500 पद

पशु धन सहायक के 2041पद

पुलिस कॉन्स्टेबल के 7000 पद

जेल प्रहरी के 803 पद

संस्कृत शिक्षा में 3003 पद

सहकारी बैंक और राजफेड में 498 पद

ऊर्जा विभाग में 487 पद

सहायक आचार्य के 79 पद

सर्वेयर और फोरमैन के 72 पद

Nhm कैडर के 8252 पद

Jta के 2600 पद

इन भर्तियों की अभ्यर्थनाएं प्रक्रियाधीन हैं

चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के 52453 पद

वाहन चालक के 2400 पद

वरिष्ठ वैज्ञानिक के 14 पद

वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पद

आयुर्वेद नर्स के 745 पद

डेयरी विभाग में 505 पद

सहायक आचार्य के 312 पद

चिकित्सा विभाग में 5090 पद

जल जीवन मिशन में 855 पद

इन भर्तियों की अभ्यर्थनाएं जब प्राप्त होगी तब संबंधी भर्ती एजेंसियों को भेज दी जाएगी और नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती शामिल करने की मांग

नेशनल फ्रीडम यूनियन के अध्यक्ष हनुमान किसान ने कहा कि सरकार इतनी बड़ी भर्ती ला रही हैं। भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी। लेकिन इसमें सामान्य शिक्षा की तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती शामिल नहीं हैं। इसको भी शामिल करनी चाहिए।

 

Team mynewspost:- Click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button