MynewspostNewsVacancy

Reet 2025 related news

Reet 2025 की तैयारी शुरू, फरवरी में

Reet 2025 related news

Reet 2025 की तैयारी शुरू, फरवरी में

अजमेर 5 दिसंबर 2024

Reet 2025 related news

तैयारी पूर्ण

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बोर्ड ने विज्ञप्ति का फॉर्मेट तैयार कर सरकार को भेज दिया है। अब  सरकार के अप्रूवल का इंतजार है। सरकार से विज्ञप्ति का अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही आवेदन और एग्जाम की डेट घोषित कर दी जाएगी।

फरवरी में परीक्षा संभव

बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि सरकार ने रीट के लिए शासन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है । जिसकी तीन बार बैठक हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा-जल्द ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अनुमति दे दी जाएगी। आवेदन शुरू कर फरवरी में एग्जाम कराना हमारी प्राथमिकता है।

लॉक में रहेगे पेपर

• परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में  डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।

 

• परीक्षा का आयोजन जिला हेडक्वार्टर पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।

चार की जगह पांच ऑप्शन होंगे, प्रत्येक सवाल का देना होगा जवाब

 

बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।

 

ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उसकी सीट चेक नहीं होगी। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button