News

Somnath said that we will send Indians to the moon by 2040

भारतीय चांद पर होंगे, 2040 तक : डॉ एस सोमनाथ

Somnath said that we will send Indians to the moon by 2040

 

Somnath said that we will send Indians to the moon by 2040

बिट्स Somnath said that we will send Indians to the moon by 2040.पिलानी, नवंबर 10, 2024

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ एस सोमनाथ ने कहा कि 2040 तक एक भारतीय को चांद पर भेजेंगे।

इसके लिए हमें एक अंतरिक्ष स्टेशन बनाना होगा, क्योंकि चांद पर जाने हेतु हमें इंटरमीडिएट की जरूरत होगी।

उन्होंने बताया कि अभी हम लर्निंग स्टेज पर हैं, और सीखने की यात्रा जारी हैं।

यह बात डॉ एस सोमनाथ ने बिट्स पिलानी में एक दीक्षांत समारोह में कही।

डॉ एस सोमनाथ ने कहा कि मानव को चांद पर भेजेंगे की दिशा में इसरो काम कर रहा हैं, अगले साल 2025 में ISRO एक नया मिशन ‘ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन ‘ शुरू कर रहा हैं, यह मिशन 2026 तक चलेगा। इस मिशन के अनुसार मानव को अंतरिक्ष में सुरक्षित भेजने तथा वापसी पर काम किया जा रहा हैं।

स्पेस रिसर्च में भारत के पास असीम संभावनाएं

एस सोमनाथ ने बताया कि अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क चांद एवं मंगल ग्रह पर मिशन भेजने तथा वहां मानव कॉलोनी बसाने पर काम कर रहे हैं।

तथा लोगों को टिकट लेकर वहां भेजने का प्लान कर रहे हैं। हमें भी अंतरिक्ष अभियान को मिशन मोड पर करना होगा। ISRO प्राइवेट कंपनियों को अपनी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कर रहा है।

उन्होंने बताया कि एक नई स्पेस डाटा पॉलिसी के तहत स्टार्टअप एवं कंपनियां मददगार साबित हो सकती हैं।

प्लान तैयार

ISRO चीफ ने बताया कि moon मिशन के लिए हमारे पास आगामी 5 से 60 वर्षों तक का प्लान तैयार हैं, सरकार ने इस हेतु हमें 30 हजार करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया हैं।

वर्तमान समय अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में एक ऐतिहासिक समय हैं।

 

मिशन का खर्च

उन्होंने बताया कि पूरे स्पेस मैकेनिज्म में बदलाव आने के कारण मिशन पहले जितने महंगे नहीं रहे।

अंतरिक्ष तक पहुंचने एवं इसके नियमों के बारे में जानना इतना महंगा नहीं हैं, कोई भी आज उपग्रह लॉन्च कर सकता हैं, आज अंतरिक्ष में लगभग 20 हजार उपग्रह हैं।

आज हमारे विश्विद्यालयों को इस क्षेत्र में काम कर इसे आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।

चन्द्र मिशन

चंद्रमा मिशन आज तक भारत, रूस,चीन,जापान, usa,इजराइल ने ही भेजें हैं, अमेरिका ने अपोलो 11 के बाद भी 6 और मानव अभियान चांद पर भेजें हैं।

भारत ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग चांद के दक्षिणी ध्रुव पर की थी, ऐसा करने वाला भारत विश्व का प्रथम देश हैं।

Somnath said that we will send Indians to the moon by 2040 important link : Click here

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button