Son threatened his father by calling him, tortured him for 6 hours
बेटे ने बाप को धमकाया, बोला SP ऑफिस से बोल रहा हूं।
Son threatened his father by calling him, tortured him for 6 hours
बेटे ने बाप को धमकाया, बोला SP ऑफिस से बोल रहा हूं।
बरलूट (सिरोही) 12 नवंबर 2024
बरलूट निवासी मोहन पुरोहित (60) के पास सोमवार शाम कॉल आया सामने से कोई बोला –
“मेरा नाम अनिल है, में एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं। सुबह एसपी ऑफिस आ जाना। 6 लाख रुपए देना नहीं तो गाड़ी में डालकर थाने ले जाएंगे।”
यह घटना सोमवार शाम 7:30 बजे से देर रात 1:30 बजे तक लगातार चलती रही। पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस को शिकायत की तो पता चला कि धमकी देने वाला उसका ही बेटा सतीश पुरोहित (35) निकला।
सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि बरलूट निवासी मोहन पुरोहित के पास सोमवार शाम से लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे जिसमें सामने वाला उसे एसपी ऑफिस का कर्मचारी बता रहा था तथा उसने छह लाख रुपए की मांग की, पैसे न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने जब कॉल डिटेल पता की तो वह उनका बेटा सतीश पुरोहित ही निकला। युवक को पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।
बाप बेटे के बीच जमीन विवाद हैं
एसपी ने बताया कि बाप बेटे के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा हैं, आपसी कलह के चलते बेटे ने फ्रॉड कॉल कर पिता को टॉर्चर किया। इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही हैं।