MynewspostNews

Students faint in moving class

उत्कर्ष कोचिंग क्लास में चलती कक्षा में 12 स्टूडेंट बेहोश

Students faint in moving class

उत्कर्ष कोचिंग क्लास में चलती कक्षा में 12 स्टूडेंट बेहोश

जयपुर, 15 दिसंबर 2024 by Admin

Students faint in moving class

जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग क्लास में आज चलती कक्षा में 12 स्टूडेंट बेहोश हो गए। बेहोशी की वजह अनोखी सामने आई हैं। AC लाइन की बदबू से छाने लगी बेहोशी।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।

कोचिंग क्लास में चल रही कक्षा k दौरान AC के अंदर गैस रिसाव से बदबू आने लगी। इसके बाद छात्र – छात्राओं को बेहोशी छाने लगी।

घटना के बाद उत्कर्ष कोचिंग क्लास के मैनेजमेंट ने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया और बेहोश छात्र – छात्राओं को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में सुधार हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

महेश नगर थाना प्रभारी कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि सिद्धि तिराहे के पास एक बिल्डिंग में उत्कर्ष कोचिंग क्लास चलती है। रविवार शाम को कोचिंग क्लास चल रही थी। करीब 6:45 बजे कक्षा में पढ़ाई के दौरान एक अजीब बदबू आने लगी जिससे छात्र – छात्राओं को बेहोशी छाने लगी।

इस स्थिति को देखकर कक्षा में हड़कंप मच गया। उत्कर्ष कोचिंग क्लास के मैनेजमेंट ने एम्बुलेंस बुलाकर बेहोश छात्रों को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स का कहना है कि सभी छात्रों की हालत में सुधार हैं। प्रारंभिक जांच में अजीब बदबू से बेहोशी छाने लगी थी।

ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। कोचिंग परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी मापदंडों को जांचा जाएगा। कोचिंग स्टूडेंट्स की सेफ्टी के हिसाब से पुख्ता इंतजाम हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

इस घटना के बाद आसपास के कोचिंग क्लासेज के स्टूडेंट सड़क पर आ गए। इससे महेश नगर इलाके में दहशत फैल गई।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button