MynewspostNews

Syria’s president killed!

सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, मारे जाने की आशंका

Syria’s president killed!

सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, मारे जाने की आशंका

दमिश्क, 08 दिसंबर 2024 by Admin

Syria’s president killed!

सीरिया में चल रहे आंतरिक विद्रोह में आज एक नया मोड़ आ गया हैं, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए हैं। उनका विमान उड़ान भरने के बाद गायब है। कई चैनल उनके मारे जाने की आशंका जता रहे हैं।

विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी।

प्रधानमंत्री गाजी जलाली का बयान

 

विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया । तथा असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई प्रधानमंत्री ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दे दिया है। प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे।

चार शहरों पर कब्जा

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के अलावा सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शामिल हैं।

 

विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में दारा शहर की तरफ से घुसे थे, जिस पर उन्होंने 6 दिसंबर को कब्जा किया था। दारा वही शहर है, :- जहां से 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत हुई थी और पूरे देश में जंग छिड़ गई थी। दारा से राजधानी दमिश्क की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। यहां स्थानीय विद्रोहियों ने कब्जा किया है।

वहीं, अलेप्पो, हमा तथा होम्स इस्लामी आतंकवादी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम की गिरफ्त में हैं। संघर्ष की वजह से अब तक 3.70 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। हालांकि लोग असद सरकार के गिरने की खुशी मना रहे हैं। लोगों के सेना के टैंकों पर चढ़कर सेलिब्रेट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

BBC hindi ने अपनी वेबसाइट पर बशर अल असद के राजनीतिक जीवन पर विस्तृत जानकारी दी हैं।

Team mynewspost:-Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button