MynewspostNews

The dog threw a two-day-old baby into the bush.

दो दिन के बच्चे को कुता डाल गया झाड़ी में

The dog threw a two-day-old baby into the bush.

दो दिन के बच्चे को कुत्ता डाल गया झाड़ी में

Oplus_131072

जालोर, 14 नवंबर 2024

एक कुता दो दिन के बच्चे को मुंह में दबाकर खेत में डाल गया। कुत्ते ने बच्चे को खेत की बाड़ में छुपाकर रख दिया। वहां काम कर रहे किसानों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर इकठ्ठा हो गए। उन्होंने कुत्ते को वहां से भगाया और बच्चे को संभाला। बच्चा मिट्टी में उल्टे मुंह पड़ा था।

भाद्राजून का मामला

मामला जालोर जिले के भाद्राजून थाने के वलदरा गांव का हैं, बच्चा किसानों को सुबह ग्यारह बजे मिला।

झाड़ियों में डाल गया कुत्ता

भाद्राजून थाना प्रभारी प्रेमाराम ने बताया कि वलदरा गांव का किसान सताराम मीणा गुरुवार सुबह ग्यारह बजे अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान उसने एक कुत्ते को देखा, कुत्ते के मुंह ने नवजात शिशु था, आवाज करने पर कुता बच्चे को झाड़ी में रख कर भाग गया।

बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सताराम ने अपने आसपास के किसानों को बुलाया तथा बच्चे को झाड़ी से निकालकर अस्पताल ले गए।

किसान ने बनाया वीडियो

एक किसान ने इस घटना का वीडियो बना दिया, जिसमें एक नवजात शिशु झाड़ी में पड़ा हैं, किसान उसको निकाल कर संभाल रहे हैं। कपड़ा लाकर बच्चे के चेहरे पर से मिट्टी हटाते हुए दिख रहे हैं।

अस्पताल लेकर पहुंचे

किसान बच्चे को निकट के भूति अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे जालोर रैफर कर दिया। जालोर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बाबूलाल चौधरी ने बच्चे का इलाज किया। बच्चे का तापमान कम था, सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, नाक और कान में मिट्टी भरी थी तथा ऑक्सीजन लेवल भी कम था।

दो दिन तक उम्र

डॉ बाबूलाल ने बताया कि बच्चे की उम्र एक से दो दिन तक हैं, अब बच्चे की स्थिति ठीक हैं।

किसका बच्चा पता नहीं चला

बच्चा किसका हैं और कुत्ता उसको कहां से लाया इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, बच्चे को उपचार के बाद बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा।

Important link:- Click here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button