The house caught fire but three members drowned in the ditch and died.
घर में आग लगी मगर तीन सदस्य टांके में डूबकर मर गए
The house caught fire but three members drowned in the ditch and died.
घर में आग लगी मगर तीन सदस्य टांके में डूबकर मर गए
सिणधरी, 14 नवंबर 2024
सिणधरी थाना के धनवा गांव में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मां, बेटे और ननद की टांके में गिरने से मौत हो गई।
हुआ यूं कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए युवती टांके से पानी लेने गई लेकिन जल्दबाजी में उसका पैर फिसल गया और वो टांके में गिर गई, यह बात उसकी भाभी को पता चली तो वह भी उसे बचाने टांके में कूद गई। इसी बीच भाभी का दो साल का बेटा भी टांके में गिर गया। परिजनों और पड़ोसियों ने तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
ननद को बचाने टांके में कूदी
सिणधरी थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि धनवा गांव में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग बुझाने के लिए फूला कंवर (17) पुत्री कुंप सिंह टांके से पानी लेने गई मगर उसका पैर फिसल गया, उसे बचाने उसकी भाभी नीतू कंवर (30) टांके में कूद गई। तभी पास में खड़ा उसका बेटा चंद्रपाल सिंह (2) भी टांके में गिर गया। प्रारंभिक जांच में एकदूसरे को बचाने के चक्कर में मौत होने की आशंका जताई जा रही है
चीखने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग तथा पड़ोसी उनको बचाने दौड़े, लाइट सप्लाई बंद की सबको टांके से निकाल कर अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया।
पति की पास ही है दुकान
मृतका नीतू कंवर के पति डूंगर सिंह की घर से 250 मीटर दूर धनवा सर्कल पर किराने की दुकान हैं, घटना के समय वह दुकान पर ही था। घर में एक बच्चा था जिसने चिल्ला कर सबको बुलाया।
मृतका नीतू कंवर के एक ही बेटा था।
गांव में शोक की लहर
तीन मौत से गांव में तथा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई हैं।