MynewspostNews

The person lying on the pyre in the cremation ground came alive

शमशान घाट में चिता पर लेटा हुआ व्यक्ति हुआ जिंदा

The person lying on the pyre in the cremation ground came alive

श्मशान में चिता पर लेटा हुआ व्यक्ति जिन्दा हुआ

झुंझुनूं, 22 नवंबर 2024

झुंझुनूं में एक अनोखा मामला सामने आया है, एक व्यक्ति जिसे अस्पताल में डॉ ने मृत घोषित कर दिया, दो घंटे बॉडी को डी फ्रिज में रखा गया श्मशान घाट पर ले गए वहां चिता जला ही रहे थे कि उसमें कुछ हलचल दिखाई दी।

क्या था मामला

झुंझुनूं जिले में बगड़ स्थित मां सेवा संस्थान में रहने वाले रोहिताश ( 25) की तबियत अचानक बिगड़ गई थी, रोहिताश अनाथ और मूकबधिर हैं, ऐसे में वह लम्बे समय से संस्थान में ही रह रहा हैं।

रोहिताश को तबियत बिगड़ने पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोपहर एक बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डॉ के मृत घोषित करने पर रोहिताश की बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया। यहां करीब दो घंटे तक उसकी बॉडी को डी फ्रिज में रखी गई। पुलिस के आने के बाद पंचनामा बनाया गया और बॉडी मां सेवा संस्थान को सौंप दिया गया।

चिता पर रखते ही हुआ जिंदा

मां सेवा संस्थान के अधिकारियों ने शव को एम्बुलेंस में लेकर पंच देव मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट ले गए। यहां बॉडी को चिता पर रखा तो रोहिताश की सांसे चलने लगी, शरीर में हलचल दिखाई दी। यह देखकर सभी लोग डर गए, उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर रोहिताश को अस्पताल ले गए, वहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा हैं और हालत सामान्य है।

जिले के अधिकारी पहुंचे अस्पताल –

घटना का पता चलते ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को अस्पताल भेज कर जांच शुरू करवा दी हैं।

Team mynewspost :-Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button