MynewspostNews

Towel left in woman’s stomach after operation, remained inside for 3 months

ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ दिया टॉवेल, 3 माह तक अंदर रहा

Towel left in woman’s stomach after operation, remained inside for 3 months

https://mynewspost.com

ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ दिया टॉवेल, 3 माह तक अंदर रहा

जोधपुर, 25 नवंबर 2024

कुचामन के राजकीय अस्पताल में एक महिला के सिजेरियन प्रसव के दौरान डॉक्टर ने उसके पेट में टॉवेल छोड़ दिया, टॉवेल की साइज 15× 10 cm थी।

टॉवेल पेट में होने के बावजूद डॉक्टरों ने टांके लगा दिए। 3 महीने बाद एम्स जोधपुर के डॉक्टरों ने निकाला।

तेज दर्द होता रहा

प्रसव के दूसरे दिन से लगाकर तीन माह तक महिला तेज पेटदर्द से पीड़ित रही। तेज दर्द होने पर  उसने कुचामन के उसी अस्पताल में तथा आसपास के निजी अस्पतालों में दिखाया मगर डॉक्टर उसकी पीड़ा समझ नहीं पाए।

कुचामन के अलावा उसने मकराना एवं अजमेर के अस्पतालों में दिखाया जिसमें अजमेर के डॉक्टर ने तो कहा कि उसके पेट में गांठ हैं।

एम्स जोधपुर की टीम ने निकाला

थक हार कर परिजन उसे एम्स जोधपुर लेकर पहुंचे जहां गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने सिटी स्कैन कर बताया कि पेट में कुछ रहा हुआ हैं और ऑपरेशन के समय टॉवेल देखकर दंग रह गए।

इतना बड़ा टॉवेल आंत में चिपका हुआ था और आंतों को खराब कर दिया था। महिला तेज पेटदर्द से तीन महीने तक दर्दनिवारक दवाइयां खाती रही जिससे दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचा हैं।

दूध भी नहीं बन रहा था

तेज पेटदर्द से पीड़ित महिला बहुत कम खाना खा रही थी जिससे उसके स्तन में दूध भी बहुत कम बन रहा था। बच्चे को बाहर का दूध पिला रहे थे।

जांच कमेटी बनी

इस मामले की जांच करने हेतु डॉ अनिल जुडिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीडवाना ने तीन सदस्य डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाई हैं जो जांच कर आज अपनी रिपोर्ट देगी।

Team mynewspost Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button