Two young son suicide with mother
दो जवान बेटों ने अपनी मां के साथ जहर खाकर आत्महत्या की
Two young son suicide with mother
दो जवान बेटों ने अपनी मां के साथ जहर खाकर आत्महत्या की
जोधपुर, 10 दिसंबर 2024 by Admin
Two young son suicide with mother
जोधपुर में परिवार के विवाद के चलते मां और दो जवान बेटों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। बड़े बेटे ने पहले व्हाट्सएप पर रिश्तेदारों को सुसाइड नोट भेजा फिर तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मामला ओसियां थाना क्षेत्र के बिगमी गांव का मंगलवार सुबह 11 बजे का हैं। गांव में ही रहने वाली भंवरी देवी (55) पत्नी अनोपसिंह राजपुरोहित, नवरत्न (27)और प्रदीप (24 )ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली हैं।
जोधपुर ग्रामीण SP राम मूर्ति जोशी ने बताया कि मां और दो बेटों के आत्महत्या की सूचना मिली। ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक दृष्टि में जहरीला पदार्थ खाने से मौत का मामला सामने आया हैं।
ओसियां थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भंवरी देवी (55) पत्नी अनोपसिंह राजपुरोहित, नवरत्न (27) और प्रदीप (24) ने आत्महत्या की है। तीनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर रिश्तेदारों को भेजा मैसेज
सामूहिक आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर बड़े बेटे नवरत्न के व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि नवरत्न ने यह मैसेज अपने रिश्तेदारों को भेजा था। इसमें चार लोगों पर मानसिक टॉर्चर करने का आयोग है।
मैसेज में लिखा:- हमको तंग करा, झूठे इल्जाम लगाए। हमारी मौत की सजा मंडला वाले लाल सिंह, हुकुम सिंह, श्रवण सिंह और इनकी बेटी नीतू सिंह को मिलनी चाहिए। दिमागी ढंग से हमें टॉर्चर किया। इस पूरी फैमिली को सजा दिलवाना साहब…..
फाइनेंस का काम करते थे दोनों भाई
दोनों भाई नवरत्न और प्रदीप फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। नवरत्न की शादी चार माह पहले ही मंडवा गांव में हुई थी।
तीनों के शव सबसे पहले मौसेरे भाई ने देखे थे। वह नवरत्न के साथ ज्यादा घुला मिला था। मौसेरा भाई आज सुबह नवरत्न को बुलाने गया था। जब वह घर पहुंचा तो देखा तीनों जमीन पर पड़े थे, तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। तभी उसने अपने रिश्तेदार को फोन कर वहां बुलाया।
लोग वहां इकठ्ठा हुए और उन्होंने तीनों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
2012 में पिता की मौत हो गई थी
नवरत्न और प्रदीप के पिता अनोप सिंह भटिंडा (पंजाब) में रहते थे। वहां अनोपसिंह की नमकीन की फैक्ट्री थी। 2012 में फैक्ट्री में आग लगने के कारण अनोपसिंह की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद से ही नवरत्न और प्रदीप अपनी मां के साथ जोधपुर के बिगमी गांव में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि आज सुबह नवरत्न गांव के ही एक ज्वैलर दोस्त को गहनों की पोटली देकर आया था। उसने कहा था कि इसे शाम को खोलना।