War of words among Jat leaders. Bainiwal, Dotasara and Divya clashed
जाट नेताओं में जुबानी जंग
War of words among Jat leaders. Bainiwal, Dotasara and Divya clashed
जाट नेताओं में जुबानी जंग
जयपुर, 12 नवंबर 2024
राजस्थान विधानसभा उप चुनावों में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर थम ही नहीं रहा हैं, ताजा मामला राजस्थान के प्रमुख जाट नेताओं में आपसी जुबानी जंग का चल रहा हैं।
खींवसर विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में नेता एक दूसरे पर बढ़ चढ़ कर आरोप लगा रहे हैं।
हनुमान बैनीवाल:-
“गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक मामले में किरोड़ीलाल मीणा के घर जाकर उनके पैर पकड़ लिए थे, यह बात खुद किरोड़ीलाल ने मुझे बताई थी, उन्होंने मुझे फोन कर कहा कि आप बताइए क्या करना चाहिए ? तब मैंने कहा कि जब आपने ही स्टैंड लिया हैं तो आप ही तय करो कि आपको क्या करना हैं।”
यह बात बैनीवाल ने खींवसर चुनाव प्रचार के दौरान कही, नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने तथा वजूद कम करने में लगे हैं।
इस बयान के उतर में गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान के प्रमुख जाट नेताओं तथा अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और सचिन पायलट का नाम लेकर कहा कि हनुमान बैनीवाल इन सब नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं क्या ये सारे ही बेकार हो गए आपके लिए इनमें कोई तो भला होगा।
डोटासरा ने बलराम मिर्धा, रामनिवास मिर्धा, नाथूराम मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, ज्योति मिर्धा, परसराम मदेरणा, महिपाल मदेरणा, दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी, महेंद्र चौधरी, राजाराम मील, गोविंद सिंह डोटासरा, उम्मेदाराम बैनीवाल, रामेश्वर डूडी, रेवतराम डांगा,अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे तथा सचिन पायलट का नाम गिनाया।
डोटासरा ने जो नाम गिनाए इनमें गहलोत, वसुंधरा तथा पायलट के अलावा सभी जाट नेता हैं, इन सब पर हनुमान बैनीवाल समय समय पर हमलावर होते रहे हैं।
हनुमान बैनीवाल तथा दिव्या मदेरणा
कुछ दिन पहले दिव्या मदेरणा ने हनुमान बैनीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि “हनुमान बैनीवाल ने मुझे हराने के लिए कई सभाएं की थी, जब आप बुरा करते हो तब बुरा ही आपके पल्ले आता हैं, अब बैनीवाल की हालत खराब हैं वो रात को 4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं।”
इसके जवाब में जोरदार हमला करते हुए बैनीवाल ने कहा कि ” मैं तो दुश्मनों के भी काम आता हूं, मदेरणा की बेटी दिव्या को मैने MLA बना दिया, वो कह रही हैं में 4 बजे तक घूम रहा हूँ ,तो क्यों नहीं घूमूंगा, ओसियां में घूम रहा हूँ क्या? 4 बजे तेरे घर आया क्या?, दरवाजा बजाया क्या? “
बैनीवाल ने दिव्या पर सीडी कांड पर भी तंज कसा “तुम्हारा क्या था यह याद करते ही छोरे सीडी चला देते हैं इतना सब होने के बाद डूब कर मर जाना चाहिए”
इसका जवाब देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा
“क्या मुझे कुएं में डूब कर मर जाना चाहिए? मेरे ही समाज के एक सांसद मेरे मरने की कामना कर रहे हैं।”
जाट नेताओं के आपसी गरमा गर्मी खींवसर सीट के उप चुनाव में जोरदार बढ़ गई हैं, इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा हैं।
भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा तथा बैनीवाल में आपसी शाब्दिक जंग तो जारी ही हैं।
विवादों से पुराना है नाता
बैनीवाल का जाट नेताओं से आपसी विवादों से पुराना नाता रहा हैं इससे पहले भी हरीश चौधरी, ज्योति मिर्धा, गोविंद सिंह डोटासरा एवं उम्मेदाराम बैनीवाल से विवाद हुआ था।