Ways to avoid cyber fraud
साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके
जयपुर, 30 नवंबर 2024
आजकल डिजिटल फ्रॉड या साइबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं आज हम इससे बचने के तरीके बताएंगे जिससे कि आप अपनी गाढ़ी कमाई को बचा सकें
फेस आईडी या फिंगर प्रिंट लॉक का प्रयोग करे
अपनी बैंकिंग एप्लीकेशन तथा लैपटॉप या मोबाइल को खोलने हेतु फेस आईडी और फिंगर प्रिंट का प्रयोग करें जिससे आप हैकर्स को मात दे सकते हैं।
ईमेल आईडी के पासवर्ड हमेशा अपडेट करते रहें
ईमेल आईडी के पासवर्ड लंबे समय तक एक नहीं रखें समय समय पर इनको बदलते रहें, आजकल ज्यादातर मोबाइल ईमेल आईडी से संचालित होते हैं। हैकर्स ईमेल आईडी के पासवर्ड चुराकर अपने डेटा प्राप्त कर सकते हैं।
कॉल पर आगे वाले को जानकारी न दें
फोन कॉल कर आपके अकाउंट, आधार, या किसी भी प्रकार की ओटीपी कोई मांगे तो न दें। कॉल आने पर नंबर पहले जांचे नंबर के आगे +91 नहीं है तो वह कॉल विदेशी हैं। तथा कोई भी बैंक 10 नंबर के मोबाइल नंबर से कॉल नहीं करता हैं। कॉल आने पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करें।
सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें
सोशल मीडिया पर अपने आधार कार्ड के नंबर अपनी आईडी अथवा बैंक संबंधी जानकारी कभी भी शेयर न करें।
सार्वजनिक स्थानों पर लॉग इन न करें
किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अपने बैंकिंग एप्लीकेशन को लॉग इन न करें और जब आपका फोन या लैपटॉप वाईफाई से जुड़ा हो तब भी लॉग इन न करें।
पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें
अपनी किसी भी app का पासवर्ड मजबूत रखें, कभी भी अपना नाम,जन्म दिनांक ,मोबाइल नंबर इत्यादि को पासवर्ड न बनाएं ।
सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेट मोड पर रखें
अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को हमेशा प्राइवेट मोड पर रखें तथा कभी भी प्रोफाइल में अपना आधार कार्ड नंबर, अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी दर्ज न करें।
किसी भी लिंक अथवा QR कोड पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें
व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया पर आए हुए लिंक अथवा QR कोड पर क्लिक करने से पहले आपको सतर्क रहना चाहिए जिससे कि कोई आपको फिशिंग साइट पर ले जाकर लूट सकता हैं।
शिकायत दर्ज करें
किसी भी तरह का साइबर अटैक होने पर तुरंत ही इसकी जानकारी साइबर पुलिस को दें इसकी कंप्लेन दर्ज कराएं।
स्पैम फॉरवर्ड न करें
किसी भी प्रकार के स्पैम फोटो, ईमेल, वीडियो इत्यादि को शेयर न करें, किसी भी प्रकार के मीडिया को आगे फॉरवर्ड करने से पहले इसको जांच ले की यह स्पैम तो नहीं हैं।
Team mynewspost :- Click here